अनर्गल बयानबाजी के बजाय जिम्मेवारियों पर ध्यान दें विधायक : झामुमो
अनर्गल बयानबाजी के बजाय जिम्मेवारियों पर ध्यान दें विधायक : झामुमो
गढ़वा. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी ने रविवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को जनता की जिम्मेदारियों पर खरा उतरने की नसीहत दी है. जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने कहा कि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अभी भी चुनावी मोड से बाहर नहीं आ पाये हैं. जबकि उन्हें ज्ञात होना चाहिए की वह अब इस क्षेत्र के विधायक हैं. अतः दूसरों पर अनर्गल बयानबाजी एवं जनता के बीच झूठ-फरेब परोसने की बजाय उन्हें अब क्षेत्र की समस्याओं एवं जनता की जिम्मेदारी पर ध्यान देना चाहिए. जनता ने उन्हें पुनः इसलिए मौका दिया है ताकि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर काम हो सके. न की उनके द्वारा पूर्व के जनप्रतिनिधियों एवं उनके रिश्तेदारों पर लांछन लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया जाये. झामुमो नेताओं ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को रोककर संवेदकों को अपने पास मिलने के लिए बुलाया जा रहा है. जबकि काम में किसी तरह की त्रुटि होने पर विधायक अपने लेटर पैड के माध्यम से उसकी जांच कर सकते हैं. उनका मकसद सिर्फ संवेदक से कमीशन वसूली और अपना जेब भरने का है. प्रेसवार्ता में युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह छोटू, रोशन पाठक, प्रवक्ता कार्तिक पांडेय, आशीष गुप्ता व अनिल चंद्रवंशी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है