विधायक विकास में रोड़ा न बनें, नहीं तो आंदोलन
विधायक विकास में रोड़ा न बनें, नहीं तो आंदोलन
गढ़वा. गढ़वा विधानसभा में हो रहे विकास कार्य में विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी बाधक बन रहे हैं. इनके कार्यकाल में तो विकास हुआ नहीं केवल चेक स्लिप पर विकास दिखाते रहे. उक्त बातें झामुमो के जिला सचिव मनोज ठाकुर ने एक बयान जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के अथक प्रयासों से गढ़वा जिला में विकास कार्य किया गया. जिला मुख्यालय में कई रोड चौड़ीकरण कर गढ़वा शहर को जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया गया. लेकिन वर्तमान विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने लोगों को भड़का कर रोड निर्माण कार्य को बाधित किया जा रहा है. जहां तक भूमि अधिग्रहण मुआवजा कि बात है, तो लगभग सभी सड़क निर्माण कार्य से पूर्व अंचल अमीन ने मापी कर ली है. दावा हक के लिए अंचल से प्रतिवेदन की मांग किया जा चुकी है. जिला के सक्षम पदाधिकारियों की भी मंशा है कि अधिग्रहित भूमि के रैयतों को शीघ्र ही मुआवजा राशि का भुगतान किया जाये. विधायक द्वाराे पूर्व से निर्मित सड़क पर लोगों को भड़का कर झोपड़ी बनवा देना, सड़क निर्माण कार्य को रोकवा देना, संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करना कहीं से भी उचित नहीं है. इनके द्वारा राशि उगाही के लिए संवेदक को डराया एवं धमकाया जा रहा है. संवेदक द्वारा इनकी बात नहीं मानने पर अनावश्यक रूप से लोगों को भड़का कर कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है. उन्होंने विधायक से अपील की है कि वे विकास में बाधा उत्पन्न न करें. जो भी कार्य हो रहा है वह किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास है. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर विधायक का रवैया यही रहा तो झामुमो आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है