मांग पूरी नहीं हुई, तो 18 से हड़ताल करेंगे मनरेगा कर्मी
मांग पूरी नहीं हुई, तो 18 से हड़ताल करेंगे मनरेगा कर्मी
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश के आह्वान पर गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को वादा निभाओ-स्थायी करो मुहिम के तहत एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री को उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले संविदा संवाद और रात्रि चौपाल के माध्यम से सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के साढ़े चार वर्ष बाद भी इस वादे को पूरा नहीं किया गया है. इसी को लेकर पूरे राज्य में मनरेगा कर्मियों ने एक दिवसीय धरना दिया है. मनरेगा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते उनसे वार्ता नहीं करती है, तो 18 जुलाई से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी, अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना जैसी योजनाएं प्रभावित हो जायेंगी. इसकी संपूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. धरना सभा की अध्यक्षता बसंत सिंह ने की तथा संचालन सचिव अभिमन्यु तिवारी ने किया.
उपस्थित लोग : मौके पर अन्य मनरेगा कर्मियों ने भी सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और अपने विचार साझा किये. धरना में गढ़वा जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक और ग्राम रोजगार सेवक शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है