सभी को मुफ्त अनाज मोदी जी ने दिया है : भानु प्रताप शाही
सभी को मुफ्त अनाज मोदी जी ने दिया है : भानु प्रताप शाही
देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठान ली है. उक्त बातें विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को खाला पंचायत में जनता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने मोदी जी की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में लोग राशन, बिजली, पानी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन गत 10 वर्षों में मोदी ने जहां देश में सड़कों का जाल बिछाया है, वहीं हर गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का काम किया है. बिजली उपलब्ध हुई है. आयुष्मान के तहत लोगों का मुक्त इलाज हो रहा है. आप सब तीसरी बार पलामू संसदीय क्षेत्र से विष्णु दयाल राम को जितायें. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास न कोई नेता है न मिशन है और न ही विजन. कार्यक्रम को भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल व भगत दयानंद यादव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल एवं संचालन अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने की.
उपस्थित लोग : मौके पर अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय जयसवाल, प्रभु शंकर जायसवाल, दामोदर जायसवाल.पूर्व प्रमुख विनोद कोरवा, इकराम खान, शहादत अंसारी, राम विष्णु राम, वासुदेव राम, तेजू कोरवा, मंगल यादव, बलवंत यादव, रामसेवक यादव, रामप्रवेश यादव, रीना देवी, शशि कमलापुरी, हरिनारायण यादव, धीरेंद्र कुमार व गोपाल कोरवा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है