16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहित राज साइंस व श्रुति कुमारी वाणिज्य की टॉपर

मोहित राज साइंस व श्रुति कुमारी वाणिज्य की टॉपर

शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड दिल्ली के द्वारा आयोजित 12वीं तथा दसवीं कक्षा का बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. इस विद्यालय से पहली बार 12वीं बोर्ड के लिए साइंस तथा कॉमर्स के कुल 27 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे. इन सबका परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा. यह जानकारी प्राचार्य अमित तिवारी ने दी. उन्होंने कहा कि 12वीं के वाणिज्य संकाय में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रुति कुमारी टॉपर रही है. वहीं विज्ञान संख्या में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मोहित राज ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. अन्य छात्राओं में कामरान हुसैन 84.6, कोमल सोनी 82.8, अमन तिवारी 82.4 एवं यज्ञांश तिवारी ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं अन्य सभी छात्र-छात्राएं भी सम्मानजनक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. 10वीं का परिणाम भी बेहतर : प्राचार्य ने बताया कि 10वीं का भी परीक्षा परिणाम पूर्व की भांति उत्साह पूर्ण रहा है. इसमें रजनीश कुमार पाल 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर रहे. वहीं टॉप टेन में स्नेहा कुमारी को 93.0, नितिन राज और अर्चना विश्वकर्मा को 91.0, वैष्णवी कुमारी को 90.8, सौम्या केसरी को 90.0, सुजीत प्रसाद को 89.4 प्रतिशत, श्रीयम केसरी और रोशनी तिवारी को 88.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. उन्होंने बताया कि अन्य छात्र-छात्राओं का भी अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन रहा है. विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने सफलता पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें