प्रखंड कार्यालय परिसर में बंदरों का डेरा

प्रखंड कार्यालय परिसर में बंदरों का डेरा

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:36 PM
an image

प्रखंड कार्यालय की छत पर इन दिनों बंदर डेरा डाले हुए हैं. इनके डर से प्रखंड कार्यालय के ऊपरी मंजिल के दरवाजे बंद कर रखे जाते हैं. ताकि हनुमान अंदर प्रवेश नही कर सकें. वहीं प्रखंड कार्यालय के आसपास के ग्रामीणों के खपरैल घर सहित साग-सब्जी को भी क्षति पहुंचा रहे हैं. इससे लोग परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि गत कई महीनो से मुकुंदपुर पंचायत के सिंहपुर, केतार पंचायत के केतरी व केतार सहित अन्य गांवों में कई बंदर उतर आये हैं. खाना एवं पानी की तलाश में एक साथ झुंड में दर्जनों बंदर घूमते-फिरते रहते है. भूख लगने पर वे सभी समीप के घरों में प्रवेश कर जाते है. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. आलम यह है कि सिंहपुर गांव में गत कई महीनों से बंदरों के झुंड ने दर्जनों खपरैल घरों को उजाड़ कर रख दिया है. इससे बारिश के इन दिनों में ग्रामीणों को खपरैल घर में रहना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version