भाजपा और बसपा छोड़ 200 से अधिक लोग झामुमो में शामिल

भाजपा और बसपा छोड़ 200 से अधिक लोग झामुमो में शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 8:29 PM

जिले के रंका प्रखंड अंतर्गत सोनदाग पंचायत के सिकरदाहा एवं हुरदाग गांव के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े 200 से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गये. होली के मौके पर सभी ने गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला पहनाकर एवं पार्टी का पट्टा पहना कर झामुमो में शामिल कराया. साथ ही मंत्री ने सभी को अबीर, गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंत्री ने कहा कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इस बात का एहसास अब जन-जन को हो चुका है.

झामुमो में शामिल होने वाले : पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से इंद्रदेव राम, सुनीता देवी, सुचिता देवी, रविकांत कुमार, मंजय राम, बंधु राम, रमेश राम, पिंटू कुमार, मीना देवी, संजू कुमार, कमलेश राम व बंधु राम सहित अन्य शामिल हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता, दीपक सोनी, जैनुल्ला अंसारी, कार्तिक पांडेय, लल्लू राम व पप्पू यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version