धर्मडीहा व जाटा के 400 से अधिक लोग झामुमो में शामिल
धर्मडीहा व जाटा के 400 से अधिक लोग झामुमो में शामिल
गढ़वा प्रखंड के धर्मडीहा एवं जाटा गांव के 400 से अधिक लोग विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो गये. बुधवार को जाटा के काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. जबकि ग्राम धर्मडीहा में जनसंवाद के दौरान भाजपा छोड़कर बिंद समाज के 200 से अधिक युवाओं व पुरुषों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया. मौके पर मंत्री ने कहा कि झामुमो ही झारखंड की असली हितैषी पार्टी है. इस माटी की पार्टी की जब से राज्य में सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.
उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, बैकुंठ सिंह, धनंजय, दिलीप गुप्ता व अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है