ट्रेलर व कार की टक्कर में मां-बेटी की मौत, दो घायल

ट्रेलर व कार की टक्कर में मां-बेटी की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 2:49 PM

गढ़वा-अंबिकापुर एनएच-343 पर स्थित लरकोरिया कन्या मोड़ के पास ट्रेलर और ऑल्टो कार में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें मां-बेटी की मौत हो गयी तथा उसी परिवार के तीन लोग घायल हो गये. मृतकों में छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर के हाफीज हुसैन की पत्नी नफीसा बीबी (45 वर्ष) व उसकी बेटी मुतुर्जा अंसारी की पत्नी गजाला परवीन (30 वर्ष) शामिल हैं. जबकि नफीसा बानो के पुत्र व कार चालक वसीम अकरम (30 वर्ष) व पुत्री ब्यूटी (25 वर्ष) घायल हो गये. ब्यूटी की एक वर्षीय पुत्री इस घटना में बाल-बाल बच गयी. इसमें गजाला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मां नफीसा बीबी की मौत गढ़वा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घायल वसीम अकरम तथा उसकी छोटी पुत्री ब्यूटी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया. वसीम व ब्यूटी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार की अपराह्न 2.30 बजे की बतायी गयी है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल नायक मौके पर पहुंचे. कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल कर घायलों को 108 एंबुलेंस से गढ़वा भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार कार में एक साल की बच्ची समेत पांच लोग सवार थे. सभी एक ही परिवार के थे. वे अपने घर बिश्रामपुर (छत्तीसगढ़) से गढ़वा शहर के सोनपुरवा में एक शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग पर लरकोरिया के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से कार की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक और उप चालक ट्रेलर छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर थाना में लगा दिया है. जाको राखे सइयां मार सके न कोई… ट्रेलर और अल्टो कार की टक्कर में एक साल की बच्ची बाल-बाल बच गयी. उसे खरोंच तक नहीं लगी. बच्ची रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ है. इस घटना में बच्ची की नानी और मौसी की मौत हो गयी. जबकि मामा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version