सीआरपीएफ जवानों की मां का निधन
सीआरपीएफ जवानों की मां का निधन
कांडी. थाना क्षेत्र के बाबू खुटहेरिया निवासी सुरेश सिंह की 65 वर्षीय पत्नी इंदु देवी की मौत बुधवार की रात हो गयी. परिजनों ने बताया कि उनकी छाती में दर्द व घबराहट के बाद उन्हें रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतका के तीन पुत्र हैं और सभी सीआरपीएफ के जवान हैं. वे रांची, रायपुर व नोयडा में तैनात हैं. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है. मृतका के छोटे पुत्र दुर्गेश सिंह देश सेवा के साथ एक स्वयं सेवी संस्था के संस्थापक भी हैं. वह सदैव गरीब व असहाय का मदद के लिए तत्पर रहते हैं. पंचायत की मुखिया अनिता देवी, उप मुखिया अतीस सिंह, गोरख सिंह व शंभू नाथ सिंह सहित कई अन्य ने भी सुरेश सिंह की पत्नी की मौत पर दुःख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है