अपने कर्मियों को पेड लीव देते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें
अपने कर्मियों को पेड लीव देते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग गढ़वा द्वारा मतदाता सह-इवीएम-वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वीप के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुआ. इसमें पेंशनर कल्याण समाज के अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा गढ़वा जिले में स्थित विभिन्न मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों की उपस्थिति रही. बैठक में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रमेश कुशवाहा ने इन सबसे शत-प्रतिशत मतदान कराने की अपील की. उनसे कहा गया कि वे प्रतिष्ठान और संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों को 13 नवंबर को मतदान दिवस के दिन पेड लीव देते हुए मतदान करने को प्रेरित करें. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का दर ग्रामीण इलाकों की तुलना में काफी कम देखा गया है. इसका एक मुख्य कारण यह हो सकता है कि संस्थानों या प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मी अपने कार्य दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र निर्गत कर निर्देशित किया गया है कि मतदान दिवस के दिन कार्यरत कर्मियों को पेड लीव दिया जाये ताकि वे मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें. इससे लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कर सके. मौके पर सभी के बीच मतदाता शपथ का प्रतिज्ञान दिलाने के लिए मतदाता शपथ पत्र एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर बैनर का वितरण किया गया. बैठक में इवीएम एवं वीवीपैट के बारे में भी विस्तार से बताया गया. साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न सहायक ऐप्स की भी जानकारी दी गयी. सी-विजिल ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप व सक्षम ऐप के बारे में बताते हुए ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार प्रसार करने की अपील की गयी. उपस्थित लोग : बैठक में प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग विमलेश शुक्ला, नीलम कुमारी, परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया, परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी, सहायक परियोजना पदाधिकारी विकास कुमार वर्मा, पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा के अध्यक्ष केके यादव व एलडीसी नेहा नूतन लकड़ा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है