इग्नू अध्ययन केंद्र में हुई अभिप्रेरणा बैठक
इग्नू अध्ययन केंद्र में हुई अभिप्रेरणा बैठक
स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में रविवार को सत्र जनवरी 2024 के विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरणा बैठक आयोजित की गयी. इसमें इंदिरा गंधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) एवं उसके पाठ्यक्रम की जानकारी विस्तार से दी गयी. इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि इग्नू की स्थापना का उद्देश्य सरल, सुगम एवं समग्र शिक्षा प्रदान करना है. इसकी स्थापना संसद में एक अधिनियम के द्वारा 1985 में की गयी थी. उन्होंने कहा कि इग्नू के द्वारा कई नये कार्यक्रम चलाये जाते हैं, जो रोजगारोन्मुखी एवं राष्ट्र को समग्र विकास की ओर ले जाते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो निकलेश चौबे ने कहा कि महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र पर जो भी शिक्षार्थी नामांकित है, उनके लिए अध्ययन, अध्यापन की पुरी सुविधा प्रदान की जाती है. रूटीन के अनुसार कक्षाएं रविवार को भी संचालित होती है. इस अवसर पर प्रो अर्जुन प्रसाद, डॉ उमेश सहाय, प्रो भरत उपाध्याय, प्रो संजय केशरी ने इग्नू के असाइनमेंट व ऑनलाइन जानकारी हासिल करने के संबंध में बताया. कार्यक्रम का संचालन इग्नू के सहायक समन्वयक प्रो विवेकानंद उपाध्याय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो कमलेश सिन्हा ने किया. मौके पर सहायक अखिलेश कुमार तिवारी समेत मनोहर राम, चंद्रकांत सिंह व शिक्षार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है