Loading election data...

सांसद ने सदन में उठायी रेल समस्या

सांसद ने सदन में उठायी रेल समस्या

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:55 PM

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र के रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों को उठाया. इस दौरान श्रीराम ने रांची- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर ठहराव करने, कोविड-19 के दौरान बंद की गयी बरवाडीह-चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर शुरू करने, वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस एवं शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने, पलामू एक्सप्रेस का रजहरा स्टेशन पर ठहराव करने, गरीब रथ का मोहम्मदगंज पर ठहराव करने, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में दो दिन चलती है उसे चार दिन करने, रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे छह दिन करने, रॉची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो रांची से वाराणसी तक चलती है, उसे गोरखपुर तक विस्तार करने तथा रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नयी ट्रेन चलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version