मझिआंव. मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया पंचायत के मुखिया महताब आलम पर घुरूआ खुर्द की एक महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने प्राथमिकी में कहा है कि सोमवार की रात करीब सात बजे वह घर पर अकेली थी. उसी समय पंचायत के मुखिया महताब उसके घर में घुस गये और बदतमीजी से बात करने लगे. मुखिया ने कहा कि वह जैसा कहते हैं वैसा करो, नहीं तो वह उसे गोली मार देंगे. इसके बाद मुखिया ने उसके इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. जब वह चिल्लाने लगी, तो उसने देखा कि उसके घर के दरवाजे पर तमीज खान, सोनू खान और अयूब शेख महताब मुखिया को बुला कर ले जाने लगे. सभी लोगों ने उसको धमकी देते हुए कहा कि इस बात को अगर किसी से बताओगी तो तेरे पति और तुझे गोली मार दिया जायेगा. प्राथमिकी में कहा गया है कि वे सभी लोग दबंग हैं. इसलिए उसे डर है कि कभी भी उसके परिवार के साथ अप्रिय घटना घट सकती है. थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि महिला के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. मैं यहां था ही नहीं : मुखिया इस संबंध में मुखिया महताब आलम ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे वह अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गढ़वा गये थे. वह यहां थे ही नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है. इसकी जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है