28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में बनेगा मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कांपलेक्स

गढ़वा में बनेगा मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कांपलेक्स

खेल एवं खिलाड़ियों के लिए गढ़वा को दशहरा में बड़ा तोहफा मिला है. जिला मुख्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में तीन एकड़ भूमि में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कांपलेक्स का निर्माण किया जायेगा. यहां कई खेलों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. राज्य सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे पलामू प्रमंडल सहित पूरे झारखंड, पड़ोसी राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के लिए गढ़वा खेल का केंद्र बनेगा.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि इस मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कांपलेक्स में इंडोर एवं आउटडोर खेलों की सुविधा होगी. खिलाड़ियों के अलावा सभी उम्र के अन्य लोगों के लिए फिटनेस एवं खेल प्रतियोगिता की भी व्यवस्था होगी. आउट डोर गेम में राष्ट्रीय स्तर का वॉलीबॉल कोर्ट, नेट सिस्टम, मार्किंग एवं सीटिंग एरिया सहित खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर हाई क्वालिटी की फ्लोरिंग होगी. इंडोर गेम में बैडमिंटन हॉल होगा. इसमें कई कोर्ट बनेंगे. इसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकेगी. यहां अत्याधुनिक स्विमिंग पुल भी बनाया जायेगा. कांपलेक्स में प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता आयोजन करने की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, सवार फैसिलिटी, गेमिंग व दर्शकों के लिए गैलरी होगी. परिसर में सर्व सुविधा संपन्न जिम की भी व्यवस्था होगी. वर्कआउट के लिए अत्याधुनिक मशीन, फ्री वेट कार्डियो इक्विपमेंट के साथ ग्रुप फिटनेस क्लास यहां होगा. वहीं यहां सर्टिफाइड ट्रेनर भी होंगे.

इन इंडोर गेम की होगी व्यवस्था : इंडोर गेम में टेबल टेनिस सेक्शन होगा. इसमें मल्टीपल टेबल होंगे. यहां टीटी की राष्ट्रीय स्तर की भी प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेगी. कुश्ती एवं बॉक्सिंग एरिना बनेगा. इसमें सभी सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ बॉक्सिंग रिंग, रेसलिंग मैट बनाए जायेंगे. इसमें कोचिंग, ट्रेनिंग एवं प्रतियोगिता आयोजित करने की भी व्यवस्था होगी. मंत्री ने बताया कि इंडोर गेम में चेस एवं कैरम की भी व्यवस्था की गयी है. यह सुविधा खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी. परिसर के चारों ओर वाकिंग ट्रैक भी बनेगा. इसमें आम लोग भी वॉकिंग एवं जॉगिंग कर सकेंगे.

सर्व सुविधा युक्त कैफिटी एरिया होगा : खिलाड़ियों एवं आम लोगों के लिए सर्व सुविधा युक्त कैफिटी एरिया होगा. इसमें लोगों के लिए हेल्दी फूड, ड्रिंक एवं लाइट मील (भोजेन) उपलब्ध कराया जायेगा. यहां खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं अन्य आगंतुक रिलैक्स भी कर सकेंगे. कांपलेक्स में टू एवं फोर व्हीलर के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.

स्पोर्ट्स हब बनने की और अग्रसर : मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा काफी तेजी से स्पोर्ट्स हब बनने की और अग्रसर है. जिले में खेल सुविधा बढ़ाने के लिए अन्य कार्य भी किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि वह खेल के क्षेत्र में गढ़वा को राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें