Loading election data...

आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें

आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 3:16 PM

श्री बंशीधर नगर. बाल दिवस के उपलक्ष्य पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गुरुकुल पब्लिक स्कूल में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के सीओ श्रवण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां गायत्री, आचार्य श्रीराम शर्मा और माताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया. इस दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू के सपनो को साकार करने के लिए बच्चों को सद्प्रेरणा दी गयी. मौके पर डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों का मेला आयोजित करना एक सराहनीय पहल है. उन्होंने इसे ज्ञान गंगा का महाकुंभ करार देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति इसमें गोते लगाना चाहता है, तो आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें. अजित चौबे ने कहा कि वह गायत्री परिवार के विभिन्न कार्यों से परिचित हैं. सामूहिक विवाह में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों में बुराई के मार्गों को छोड़कर अच्छाई की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी गयी है. उन्होंने आचार्य श्रीराम शर्मा को आलौकिक ज्ञान का धनी बताते हुए सभी लोगों से इन पुस्तकों का अध्ययन करने का आग्रह किया. उपस्थित लोग : मौके पर लालसु राम,अनिल लाल अग्रवाल, पंकज गुप्ता,उपेंद्र कुमार मेहता, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के शिक्षक राहुल दास, राम जी, मंटू कुमार, अनुराधा शुक्ला, संध्या शुक्ला, नेहा कुमारी, चंदा कुमारी, गीता कुमारी, कोमल जायसवाल, विशाखा सिंह, स्वाति कुमारी, ज्योति मिश्रा, अंचल कुमारी, ज्योति कश्यप एवं सलोनी कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version