Loading election data...

नागेेंद्र पुरुष व शिल्पी महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने

नागेेंद्र पुरुष व शिल्पी महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बन

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:53 PM

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई गढ़वा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशील कुमार का स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक में चयन हो जाने पर संघीय नियमानुसार उन्होंने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद प्रांतीय कमेटी ने जिला कार्यकारिणी कमेटी को भंग कर दिया था. इसके बाद प्रांतीय कमेटी के निर्देशानुसार निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई गढ़वा का पुनर्गठन किया गया. इसमें नागेंद्र चौधरी को जिलाध्यक्ष, सरफुलाह अंसारी को सचिव, डॉ कृष्ण कुमार यादव को कोषाध्यक्ष, रिंकू कुमार पासवान, डॉ महताब आलम, संजय मेहता, अरशद अंसारी व राजाराम पासवान को उपाध्यक्ष, सौरभ कुमार, नियाजुद्दीन अंसारी, आदित्य प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार व सुधीर रजक को संयुक्त सचिव, कमलेश चौधरी को विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष, पंकज कुमार को विद्यालय परीक्षा समिति सचिव, असगर अली अंसारी को राज्य प्रतिनिधि सदस्य, परवेज़ आलम ख़ान, प्रवीण राम, सुरेन्द्र शर्मा, ललित मोहन आनंद, शिवशंकर सिंह व अनूप कुमार ठाकुर को सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया. महिला प्रकोष्ठ की पदधिकारी : इसी तरह महिला प्रकोष्ठ में शिल्पी कृष्णन को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, रेखा मिंज को सचिव, रश्मि बाड़ा को कोषाध्यक्ष, सारा हादी को जिला प्रवक्ता शिवानी विश्वमभरी व डॉली कुमारी को उपाध्यक्ष, रश्मि बाला, आशा कुमारी, सीमा कुमारी, इंदु बाला तिर्की, निशा कुमारी, मेहरून निशा को संयुक्त सचिव बनाया गया. मंच का संचालन अरविंदम विश्वास ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें संगीत शिक्षक जवाहर लाल प्रजापति, नेयाजुद्दीन अंसारी व शिवनाथ राम ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मनोरंजन किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर राकेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, गजेन्द्र सिंह बुंदेला, राजकुमार चंद्रा, उदय प्रसाद, आशुतोष कुमार, अशोक कुमार राम, धर्मवीर पटेल, जयप्रकाश सिंह, विपिन किशोर मिंज, दिलीप रविदास, आलोक श्रीवास्तव, सत्येन्द्र प्रसाद व मेराजुद्दीन अंसारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version