समाहरणालय स्थित सभागार में रविवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने लोकसभा चुनाव को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद गढ़वा जिले में अब तक किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी. बताया कि 13 पलामू लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में चुनाव होना है. विधानसभा क्षेत्र 80 (गढ़वा) एवं 81 (भवनाथपुर) के लिए श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जबकि विधानसभा क्षेत्र 76 (डाल्टनगंज) एवं 77 (विश्रामपुर) के लिए गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय डालटेनगंज को बतौर डिस्पैच सेंटर तैयार किया गया है. वहीं कृषि उत्पादन बाजार समिति, पलामू को सबके लिए रिसीविंग सेंटर बनाया गया है.
अब तक 11 लाख रु बरामद : मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श आचार सहिता लागू होने के बाद विभिन्न चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अब तक लगभग 11 लाख रुपये से अधिक नकद जब्त किये गये हैं. जबकि 1,627 लीटर देशी शराब, 35.5 लीटर विदेशी शराब एवं 140 लीटर बियर भी जब्त हुआ है. वहीं करीब 7,675 लीटर देशी शराब बनाने की सामग्री भी पकड़ी गयी है. उधर पुलिस ने 13 अवैध हथियार एवं 49 गोली की भी जब्ती हुई है. विभिन्न मामलों में 73 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एडब्लूएस के तहत 250 एवं सीसीए के तहत आठ लोगों पर कार्रवाई की गयी है. एमसीसी के तहत अब तक तीन मामले दर्ज हुए हैं.