लाभुकों की सूची से काटा गया नाम, बीडीओ के समक्ष हंगामा

लाभुकों की सूची से काटा गया नाम, बीडीओ के समक्ष हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:38 PM

गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के रंका-बाैलिया पंचायत की महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ के कक्ष में जमकर बवाल काटा. आक्रोशित दर्जनों महिलाएं बीडीओ के कार्यालय में जबरन घुस गयी और हंगामा करने लगी. उनका आरोप था कि रंका-बौलिया पंचायत की मुखिया पतिया देवी एवं पंचायत सचिव विनोद प्रसाद गुप्ता ने साजिश कर मइयां सम्मान योजना की लाभुक सूची से कई महिलाओं का नाम हटा दिया है. इससे इस बार उनलोगों के बैंक खाता में मइयां सम्मान योजना का पैसा नहीं आया है. इस दौरान उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे प्रखंड कार्यालय के सहायक राजीव दूबे को भी महिलाओं का कोपभाजन बनना पड़ा. कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालात देखकर वहां पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद बीडीओ के इस आश्वासन पर मामला शांत हुआ कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी तथा इसमें दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि रंका-बौलिया पंचायत में मइयां सम्मान योजना के लाभुकों की सूची से अयोग्य का नाम हटाने के दौरान कई जरूरतमंद महिलाओं के नाम भी हटा दिये गये हैं. जबकि कई अयोग्य लाभुकों का नाम अभी भी मंईयां सम्मान योजना की लाभुक सूची में है और उनके बैंक खाता में पैसा भी आ रहा है. इस संबंध में एक सूची वायरल होने एवं उसके अनुसार ही मंईयां सम्मान योजना की राशि आने पर वैसे लाभुक आक्रोशित हो गये, जिनके नाम लाभुक सूची से हटा दिये गये हैं. साजिश के तहत नाम काटा : मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परीक्षित तिवारी, रंजीत तिवारी, पूर्व मुखिया देवराज उपाध्याय, रंका पंचायत के वार्ड दो के सदस्य संतोष पांडेय, पांच की सदस्य सरिता देवी, वार्ड छह की सदस्य तेतरी देवी, वार्ड 14 सदस्य ब्रह्मदेव साह व रामकलेश चौधरी ने बताया कि एक साजिश के तहत जरूरतमंदों का नाम काटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version