Loading election data...

गढ़वा में चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय

गढ़वा में चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:04 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़वा में कार्यक्रम तय हो गया है. चार नवंबर सोमवार को वह गढ़वा शहर से सटे चेतना गांव स्थित श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री का गढ़वा में कार्यक्रम किया जा रहा है. देश की आजादी के बाद यह पहला यह पहला मौका होगा, जब कोई प्रधानमंत्री गढ़वा आ रहे हों. बताया गया कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने बुधवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थल से लेकर अन्य सभी प्रकार का निरीक्षण कर लिया है और कुछ आवश्यक सुधार के साथ कार्यक्रम करने पर सहमति जता दी है. इसके पूर्व मंगलवार को उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया था. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चार नवंबर को तय हो गया है, लेकिन उन्हें अभी तक इसकी औपचारिक सूचना नहीं मिली है. प्रधानमंत्री के साथ कई अन्य केंद्रीय मंत्री तथा राज्य स्तर के नेताओं के यहां उपस्थित रहने की भी संभावना है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गढ़वा में यहां के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे. अन्य प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे : कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. इसमें विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही, हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पुष्पा देवी, डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया व पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण मेहता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version