गढ़वा : जिले में 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय गढ़वा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है़. इसमें इस बार करीब 12500 से ज्यादा मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़. इसको लेकर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के अध्यक्ष राजेश शरण सिंह ने पत्रकार वार्ता की़
उन्होंने बताया कि 12 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों से संबंधित करीब 10 हजार वादों का निष्पादन होगा़ वहीं कोर्ट केस से संबंधित करीब 2500 सुलहनीय मामले भी निबटाये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की यह पहली राष्ट्रीय लोक अदालत है़ उन्होंने बताया कि इसको लेकर 19 बेंच गठित हुए है़ं प्रत्येक बेंच में दो-दो लोग रहेंगे़ पहली बारलोक अदालत में उपभोक्ता फोरम से संबंधित बेंच भी अलग से गठित किया गया है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर सुलह समझौते पर आधारित अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करा ले़ं उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने पहले से आवेदन दे रखा है उनके पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जा चुका है़