अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति का शुभारंभ
अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति का शुभारंभ
नगर ऊंटारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति का शुभारंभ हुआ. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने ऑनलाइन इसका शुभारंभ किया. इसके बाद ही अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति का कार्य प्रारंभ हो गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा राजेश शरण सिंह तथा गढ़वा उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखर जमुआर उपस्थित थे. राजकीय मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने बैंड के साथ परेड करते हुए पुष्पवर्षा कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय नगर उंटारी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा तथा गढ़वा उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखर जमुवार, डीएफओ साउथ एबी अब्राहम, डीएफओ नॉर्थ अंशुमन तथा नगर उंटारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे ने लोगों को संबोधित किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह ने मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के तहत मृतक के तीन आश्रितों के बीच चेक वितरण किया. उन्होंने वज्रपात से पीड़ित बिशुनपुरा के आश्रित को चार लाख का चेक दिया. इस दौरान वाहन दुर्घटना की पीड़ित राजकुमारी देवी को दुर्घटना हित लाभ के रूप में 7 लाख का चेक, एजाज अंसारी को 3.10 लाख तथा अयोध्या यादव को 3.25 लाख का चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधा रोपण भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है