Jharkhand Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ पर चला सर्च ऑपरेशन, आईईडी बम बरामद
कोबरा 203 बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र के नेतृत्व में बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए एक-एक किग्रा के चार आईईडी टिफिन बम, विस्फोट में उपयोग करने वाला तार एवं काफी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां बरामद की गई हैं.
Jharkhand Naxal News: गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. बूढ़ा पहाड़ कैंप पर तैनात कोबरा 203 बटालियन द्वारा चलाये गये सर्च अभियान के दौरान बूढ़ा पहाड़ की तलहटी पर बसे तूमेरा गांव के समीप जंगल से भारी मात्रा में दवाइयां, चार आईईडी बम तथा नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखी गयी अन्य सामग्री बरामद की गयी.
सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मिली सफलता
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोबरा 203 बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र के नेतृत्व में बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए एक-एक किग्रा के चार आईईडी टिफिन बम, विस्फोट में उपयोग करने वाला तार एवं काफी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां बरामद की गई हैं. कोबरा 203 बटालियन द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में इनके अलावा अमर सिंह मीणा, इंस्पेक्टर जेफ्री, हेड कांस्टेबल राकेश बृजेश, कॉन्स्टेबल विजय विनोद एवं डैनी मुख्य रूप से शामिल थे.
Also Read: सीसीएल कुजू कोलियरी : जहरीली गैस से दम घुटने से मौत, आज हुआ अंतिम संस्कार, अब भी जारी है अवैध उत्खनन
बरामद सामग्री की सूची
कॉरडेक्स अप्रॉक्स वायर 300 मीटर, कैन आईईडी एक केजी चार पीस, चार्जर एक पीस, सिरिंज तीन पीस, कार्बन पेपर एक बंडल, बैरल एक पीस, बेल्ट एक पीस, पाउच चार पीस, आईडी कार्ड चार पीस, ब्लेड एक पैकेट, बीटाडीन दवा दो पीस, स्किन मल्हम, सलाइन बोतल डीएनएस सात पीस, 5D दो पीस, 10 D एक पीस, NS दो पीस, आरआई तीन पीस, मेडिसिन एक बॉक्स, मेट्रोनिडाजोल तीन पीस, मैटरकेम एक पीस, हेमोसील सिरफ एक पीस, सिरिंज 100 पीस, सलाइन पाइप एसपीएस पांच पीस, कॉटन बंडल एक पीस, मलेरिया कीट 32 पीस, डायग्नोस्टिक टेस्ट किट 16 पीस, हिमालया लिव-52 डीएस एक पीस, डेमो सीड एमपीएस एक पीस, ऑक्सीटेट दवा एक पीस, हिमालया सिरफ एक पीस बरामद किया गया.