अनुशासन व समाजसेवा सिखाता है एनसीसी : डीसी

सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में 76वां एनसीसी दिवस समारोह बड़े धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:58 PM

गढ़वा : सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में 76वां एनसीसी दिवस समारोह बड़े धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलगीत से की गयी. इससे पूरे वातावरण में एक दिव्य ऊर्जा का संचार हुआ. इस अवसर पर गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. दोनो अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर बोलते हुए शेखर जमुआर ने कहा कि एनसीसी देश की सेवा, अनुशासन और समाजसेवा के प्रतीक के रूप में कार्य करती है. जो विद्यार्थियों को देशप्रेम और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करता है. उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं भी एनसीसी के एक कैडेट रह चुके हैं और एनसीसी के अनुभवों ने उन्हें जीवन में अनुशासन और समर्पण की भावना सिखायी है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने कहा कि एनसीसी उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा है और वे भी एक एसीसी कैडेट रह चुके हैं, इस अनुभव ने उन्हें शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान की है, यह उनके कार्यों में मददगार साबित हुयी है. उन्होंने एनसीसी को एक ऐसा प्लेटफार्म बताया, जो विद्यार्थियों को राष्ट्र की सुरक्षा और समाज सेवा के लिये तैयार करता है.इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक ने एनसीसी के महत्व पर बल दिया और कहा कि एनसीसी का उद्देश्य केवल शारीरिक प्रशिक्षण देना नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा की भावना भी विकसित करता है. एनसीसी के पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार पाण्डेय ने भी इस अवसर पर एनसीसी के कार्यों और इसके राष्ट्रीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन प्रो मनोज कुमार पाठक ने किया.उन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.समारोह के दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये पुरस्कार खुशी कुमारी और पूर्णिमा कुमारी को दिया गया. नागपुरी ग्रुप डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शिमल कुमारी, अरुणा टोप्पो, अमृता सिंह, खुशबू कुमारी और सोनम कुमारी को सम्मानित किया गया. एनसीसी सीनियर अफसर सूरज कुमार तिवारी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया. इसके अलावे एनसीसी में योगदान के लिये पूर्व एनसीसी कैडेट शशांक कुमार चौबे को भी पुरस्कृत किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के लिये रोहित कुमार, आदित्य कुमार, अजीत कुमार, हसनैन कुमार, कार्तिक मेहता, प्रिया कुमारी, आंचल कुमारी और शिमल कुमारी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ जगदीश्वर पाण्डेय, डॉ नीता वर्मा, डॉ राम कुमार, प्रेम प्रकाश, मनीष सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, सूबेदार दिलीप साहनी, हवलदार राजू मुंडा, हवलदार ज्योति मोहन टीयू आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version