दो दिन पूर्व अन्नराज डैम में बोटिंग के दौरान गढ़वा के चिरौंजिया गांव का एक 20 वर्षीय युवक पिंटू गुप्ता डूब गया था. उसका शव अब तक नहीं मिल सका है. पररिजनों के हंगामा और विरोध के बाद शनिवार को एनडीआरफ की टीम अन्नराज डैम पहुंची. इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी अन्नराज डैम पहुंचे. वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया तथा मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम से तलाशी अभियान की जानकारी ली. मं4ी ने तलाशी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही बोट संचालकों को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने डैम में बोटिंग के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों से सावधानी बरतने और बगैर लाइफ जैकेट के बोटिंग न करने की अपील की. समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम डैम में पिंटू के शव की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है