संस्कार भारती की गढ़वा जिला इकाई की आम सभा में नयी जिला इकाई का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से मदन प्रसाद केशरी को अध्यक्ष, पांडेय सूर्यकांत शर्मा को मंत्री एवं अखिलेश कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल एवं परामर्शदात्री समिति का भी गठन किया गया. प्रबंधकारिणी सदस्यों में अंजलि शाश्वत, कौस्तुभ, दयाशंकर गुप्त, श्याम नारायण पांडेय, धीरज कुमार सिंह, रिया राशि, प्रेम दीवाना, जेपी रमण, आनंद कुमार चौबे तथा राजेश कुमार मिश्र को रखा गया. जबकि रामविलास प्रसाद, जगतारण तिवारी, संजय सोनी, विजय सोनी, राकेश पाल व डॉक्टर पतंजलि केशरी को संरक्षक मंडल सदस्य तथा रासबिहारी तिवारी, चंपा कुमारी, श्रवण शुक्ल, उमाकांत पांडेय, विनोद कुमार पाठक और अमित कश्यप को परामर्शदात्री सदस्य बनाया गया. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में संस्कार भारती के नाट्य विधा के संयोजक राकेश रमण एवं प्रांतीय मंत्री नीरज श्रीधर उपस्थित थे. प्रांतीय पर्यवेक्षक राकेश रमण ने कहा कि संस्कार भारती के प्रति लोगों का लगाव बढ़े, इसके लिए रोचक कार्यक्रम करने चाहिए. कार्यक्रम में प्रांतीय मंत्री नीरज श्रीधर, पलामू विभाग प्रमुख शंभू कुमार तिवारी, गढ़वा अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी ने भी विचार व्यक्त किये. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत संस्कार भारती गढ़वा की सह मंत्री अंजली शाश्वत ने ध्येय गीत से की. कार्यक्रम का संचालन डॉ शंभू कुमार तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम नारायण पांडेय ने किया.
रचनाओं की हुई प्रस्तुति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है