उंगली से उखड़ जा रही है नयी सड़क, ग्रामीणों का विरोध

उंगली से उखड़ जा रही है नयी सड़क, ग्रामीणों का विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 8:56 PM

डंडई प्रखंड के सोनेहरा बाजार से हरादाग गांव वाया मेराल-डंडई मुख्य पथ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के नाम पर संवेदक पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण मनोज प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, खुर्शीद अंसारी, प्रभात कुमार, हरिशंकर प्रजापति, रमेश प्रजापति व कन्हैया प्रजापति सहित अन्य लोगों ने सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर घटिया सड़क निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि सोनेहरा बाजार से हरादाग मोड़ तक सड़क बन रही है. इसमें सोनेहरा और करके गांव के बीच में करीब ढाई सौ फीट की दूरी पर जिस सीमेंट का उपयोग हो रह है, उसमें मिट्टी मिली है. दरअसल पहले से बनी सड़क उखाड़ कर उसी स्टोन मैटेरियल पर रोलर मशीन चला कर ऊपर से मिट्टी के बाद सीमेंट और पानी डाल कर फिर से रोलर चला कर सड़क बनायी जा रही है. इससे सड़क टिकाऊ नहीं होगी. ग्रामीणों ने बताया कि सोनहरा और करके गांव के बीच करीब ढाई सौ फीट की दूरी में पहले से बनी सड़क में मिट्टी और सीमेंट देकर तीन दिन पहले सड़क का निर्माण कराया गया है. तीन दिन बाद ही यह सड़क उंगली से ही उखड़ जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पहले ऐसे ही सड़क का निर्माण कराया गया था. यह सड़क कुछ ही महीनों में पूरी तरह से जर्जर हो गयी और आज स्थिति यह है कि सड़क पर कई जगह जानलेवा गड्ढे बन गये हैं. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए नियमानुसार इसका निर्माण कराया जाये.

आरोप गलत व निराधार : इधर इस मामले में सड़क के संवेदक राजा सिंह ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार ही कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप गलत और निराधार है.

Next Article

Exit mobile version