गिरने लगी नवनिर्मित कब्रिस्तान की चहारदीवारी

गिरने लगी नवनिर्मित कब्रिस्तान की चहारदीवारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:15 PM
an image

चिनिया प्रखंड मुख्यालय के रानीचेरी गांव की मस्जिद के सामने स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी कल्याण विभाग ने करीब 25 लाख रुपये की लागत से करायी है. लेकिन पहली ही बरसात में यह चहारदीवारी टूट गयी. इससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. बताया गया कि बरसात के कारण चारदीवारी का एक छोर मंगलवार की देर रात टूट कर गिर गया. वहीं इसके चारों तरफ कई जगह पर दरारें आ गयी है. ग्रामीण आरजू हसन, असगर मंसूरी, बिलाल अंसारी, मुन्ना मंसूरी, इरफान मंसूरी, शकील मंसूरी, परवेज मंसूरी, जबर अंसारी, राजा मंसूरी एवं झामुमो नेता मो फरीद खान ने इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि चहारदीवारी की गुणवत्ता ठीक नहीं है. इसे लेकर उन लोगों ने निर्माण कार्य के दौरान काम बंद करा दिया था. इसके बावजूद घटिया निर्माण किया गया. इधर चहारदीवारी बनाने वाले संवेदक यूनुस मंसूरी ने कहा कि इसकी मरम्मत करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version