मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टापर बनी निकिता

मैट्रिक परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 4:47 PM

फोटो . प्रखंड टॉपर को मिठाई खिलाते लोग

स्नेहा कुमारी

खुशबू कुमारी

मोब्बासीर हुसैन

कुड़ू. मैट्रिक परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह की निकिता कुमारी 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर रहीं जबकि होली फेथ पब्लिक स्कूल टिको कुड़ू के मोब्बासीर हुसैन 91 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में दूसरे स्थान पर रहा. इस साल के मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड की बेटियों ने अपना परचम लहराते हुए प्रखंड टॉप टेन की सूची में अपना दबदबा बरकरार रखा है. टॉप टेन की सूची में सात बेटियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. बताया जाता है कि गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह से इस साल कुल 451 परिक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, इसमें 146 परीक्षार्थी प्रथम स्थान लाकर पास हुए, जबकि 181 परीक्षार्थी द्वितीय स्थान लाकर पास हुए हैं तथा 85 परीक्षार्थी तृतीय स्थान लाकर पास हुए है, जबकि 42 फेल हो गये. जबकि दो परीक्षा से अनुपस्थित रहे. गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह ने मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराते हुए टॉप टेन की सूची में अपना दबदबा कायम रखा. प्रखंड टॉप टेन में निकिता कुमारी को 93 प्रतिशत, होली फेथ पब्लिक स्कूल टिको के मोब्बासीर हुसैन को 91 प्रतिशत, आकाश उरांव को 90.6 प्रतिशत, स्नेहा कुमारी को 90 प्रतिशत, सब्बू परवीन को 89.8 प्रतिशत, मुस्कान प्रवीण 88.8 प्रतिशत, सोहन उरांव को 87.8 प्रतिशत, निर्मला कुमारी को 87.4 प्रतिशत,विवेक कुमार को 87.4 प्रतिशत,अंकित कुमार को 87.2 प्रतिशत, खुशबू कुमारी को 86.6 प्रतिशत,आकांक्षा कुमारी को 86.4 प्रतिशत,सान्या तिवारी को 85.4 प्रतिशत, रिया कुमारी को 83.5 प्रतिशत,निशा कुमारी को 83.4 प्रतिशत, सुनैना कुमारी को 82 प्रतिशत तथा विक्रम साहू को 80 प्रतिशत अंक मिला है.

Next Article

Exit mobile version