13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस 28 मार्च को, झारखंड में होंगे कार्यक्रम, खरवार आदिवासी एकता संघ ऐसे देगा श्रद्धांजलि

वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस 28 मार्च को है. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. झारखंड में कई कार्यक्रम होंगे. गढ़वा में खरवार आदिवासी एकता संघ ने बैठक कर विचार-विमर्श किया.

डंडई (गढ़वा): वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस 28 मार्च को है. इसके आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के पचौर सचिवालय परिसर में नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस को लेकर खरवार आदिवासी एकता संघ की प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी ने बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कांत सिंह व संचालन खरवार लोक सेवक संघ प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ने की. इन्होंने बताया कि इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस पर होंगे कार्यक्रम
वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि गढ़वा के डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा. डंडई अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम और पचोर में प्रथम सांसद जेठन सिंह खरवार की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए भंडारिया में 28 मार्च को वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस मनाया जाएगा.

शहादत दिवस पर बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल
मौके पर खरवार आदिवासी एकता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी डंडई प्रखंड में 28 मार्च को शहीद नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाया जाएगा. भंडरिया प्रखंड में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में डंडई प्रखंड की हर पंचायत की पंचायत कमेटी के सदस्यों, पदाधिकारियों और प्रखंड कमेटी के लोग शामिल होंगे.

बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह, संतोष कुमार सिंह, खरवार आदिवासी एकता संघ प्रखंड कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुनेश्वर सिंह, खरवार आदिवासी एकता संघ प्रखंड सचिव श्यामलाल सिंह, तेजबहादुर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, काशीनाथ सिंह, भगवान सिंह, रंजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार सिंह, दिलदार सिंह, चंद्रदेव सिंह, मंतुलाल सिंह, अनुज कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह सहित संघ के कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें