जुलूस के रूट में कोई बदलाव मान्य नहीं होगा

जुलूस के रूट में कोई बदलाव मान्य नहीं होगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:35 PM

मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शनिवार को कांडी थाना में दोनों समुदाय के साथ शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने की. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप या सोशल मीडिया में आने वाले झूठी खबरों को फॉरवर्ड न करे. इसकी सूचना प्रशासन को दें. डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. साथ ही विभिन्न इस्लामिया कमेटी चय रूट से ही जुलूस निकालेगी. इसमे कोई बदलाव मान्य नहीं होगा. प्रखंड प्रमुख ने दोनों समुदाय के लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की. बैठक को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, भाजपा किसान मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे, कांडी, पतीला व रानाडीह पंचायत के मुखिया सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया.

उपस्थित लोग : मौके पर प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष जवाहर राम, भाजपा के कांडी मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व रानाडीह पंचायत ललित बैठा, पतीला पंचायत मुखिया अमित दुबे, विनोद प्रसाद, इकबाल खलीफा, शौकत अली, बाबू खान, विजय सोनी, अलमुद्दीन खलीफा, शौकत अंसारी, नसरुद्दीन खलीफा, शेर मोहम्मद अंसारी, विनोद चंद्रवंशी व सतीश कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version