कांडी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
कांडी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
गढ़वा. कांडी प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को पारित हो गया. उनपर गलत कार्यशैली सहित अन्य आरोप थे. अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा सह पीठासीन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद समर्थन में 18 मत पड़े. जबकि विरोध में कोई मत नहीं पड़ा. अब कांडी के प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय अपने पद से अपदस्थ होंगे. कांडी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान में कांडी प्रखंड के 20 बीडीसी के अलावा पलामू के सांसद, विश्रामपुर एवं भवनाथपुर के विधायक भी मतदाता हैं. लेकिन सिर्फ 16 बीडीसी के अलावा भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव एवं विश्रामपुर के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने ही मतदान में भाग लिया. हालांकि नियमानुसार प्रखंड प्रमुख को मतदान नहीं करना था. लेकिन वह चर्चा में भाग लेने भी नहीं पहुंचे. जबकि तीन बीडीसी भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान में अनुपस्थित रहे. सभी 18 मत प्रस्ताव के समर्थन में : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद हुए मतदान विभाजन में वहां उपस्थित सभी 18 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने संबंधी सूचना अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज विभाग को भेजी जा रही है. बीडीसी के अपहरण समेत कई घटना : उल्लेखनीय है कि चार जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसके बाद नाटकीय घटनाक्रम हुए. इस दौरान बीडीसी के अपहरण समेत कई घटनाओं को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा. लेकिन शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ ही पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया. गौरतलब है कि प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय प्रमुख संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी थे. अब यह पद भी उन्हें छोड़ना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है