24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रवंशी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं मिला

चंद्रवंशी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं मिला

शहर के नवादा मोड़ स्थित आशीर्वाद होटल में गढ़वा रंका विधानसभा के चंद्रवंशी समाज का महाजुटान कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मिथिलेश ठाकुर व बीनू ठाकुर मौजूद थे. मुखिया अशोक चंद्रवंशी ने समाज के उत्थान, समाज की एकजुटता और समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे विषय पर व समाज के लोगों को शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया. कहा की हमारा समाज आज भी आगे नहीं बढ़ा. इससे हमारे समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं मिला. हमारे समाज को कुछ गिने-चुने लोगों ने बेचने का काम किया है. ऐसे लोगों से हम लोगों से बचने की जरूरत है. जिला परिषद सदस्य संजय चंद्रवंशी, मुखिया संजय चंद्रवंशी व अनिल चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने समाज को आगे बढ़ाने की बात कही. कहा गया कि गढ़वा जिला चंद्रवंशी समाज का गढ़ माना जाता है. पर आज तक जिला मुख्यालय में हमारे चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज की एक प्रतिमा तक स्थापित नहीं की गयी है, जो शर्मनाक है.

पहले जानकारी होती, तो प्रतिमा लग गयी होती : मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा की जरासंध जी महाराज की प्रतिमा लगाना अब उनकी जिम्मेवारी है. इससे पहले यह उनके संज्ञान में नहीं था. बाद में वह यह प्रतिमा लगवायेंगे. बिनु ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर कल्याणपुर मुखिया अशोक चंद्रवंशी ने श्री जरासंध जी महाराज की प्रतिमा लगाने के लिए पांच कट्ठा जमीन कल्याणपुर में देने की घोषणा की.

उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व मुखिया सलेया अनिल चंद्रवंशी, बिश्रामपुर विधानसभा प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी, शत्रुघ्न चंद्रवंशी, बजरंगी चंद्रवंशी, आलोक चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, ऋषभ चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, श्रीकांत चंद्रवंशी, लव चंद्रवंशी, कंचन चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, पुटू चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, श्याम सुंदर चंद्रवंशी व प्रदीप चंद्रवंशी सहित समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें