धुरकी प्रखंड में सरकारी खेल मैदान का निर्माण नहीं हुआ है. इससे प्रखंड के युवा खेल प्रतिभाओं को खेलने के लिए मैदान नहीं मिलता. इससे यहां के खेल प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. विदित हो कि सरकार की नीति हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण करने की है. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड स्तर पर बीडीओ ने कई बार बैठक की. लेकिन अभी तक पंचायत स्तर पर जमीन उपलब्ध नहीं होने से खेल मैदान का निर्माण नहीं हो सका है. इससे खास कर युवा खिलाड़ियों को निराश होना पड़ रहा है. मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण खिलाड़ी कहीं जंगलों में तो कहीं सड़कों पर क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल अथवा अन्य कोई खेल खेलते देखे जाते हैं. मैदान के अभाव में प्रखंड मुख्यालय स्थित राजा तालाब में पानी कम होने पर यहीं खेल का आयोजन होता है. गौरतलब है कि यहां के खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रखंड, जिला व राज्य स्तर तक भी चयन किया जा चुका है. सरकार भी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई खेल का आयोजन करती है. ऐसे आयोजन ज्यादातर अंबाखोरेया मध्य विद्यालय के मैदान में किया जाता है. यदि पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण होता, तो ग्रामीण स्तर के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता. मुखिया को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है : बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है