23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी गर्मी से राहत नहीं, 16 जून तक चलेगी लू

अभी गर्मी से राहत नहीं, 16 जून तक चलेगी लू

गढ़वा जिलावासियों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार से अधिकतम तापमान बढ़कर 45-46 डिग्री तक हो जायेगा. इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक लू चलेगी. मौमस विभाग के अनुसार मंगलवार से शनिवार तक लगातार 46 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान है. रविवार को एक डिग्री तापमान में गिरावट के संकेत हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. इस कारण रात में भी बहुत अधिक राहत नहीं मिलेगी. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में पिछले मई महीने से ही गर्मी काफी पड़ रही है. लू लगातार चल रही है. इस कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गयी है. पिछले मई महीने में जिले में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जून महीने में भी गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालयों का समय सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक करने का निर्देश दिया है. यद्यपि इस भीषण गर्मी में विद्यालय का संचालन करने में काफी परेशानी हो रही है. यद्यपि निजी विद्यालयों के संगठन ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की अवधि 17 जून तक बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल से जून तक औसत से अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान जताया था. साथ ही इस बीच हीट वेव का भी पूर्वानुमान था. पेयजल संकट से परेशान हैं लोग लगातार भीषण गर्मी और लू के कारण जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. ज्यादातर क्षेत्रों में मई महीने से ही पानी को लेकर हाहाकार मचा है. कई जगह टैंकरों से पानी की आपूर्ति हो रही है. कई जगहों पर लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें