17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पैसे जनता का नहीं हो रहा कोई काम

बिना पैसे जनता का नहीं हो रहा कोई काम

आजसू पार्टी की ओर से झारखंड सरकार के कामकाज के विरोध में राज्यव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन रंका प्रखंड मुख्यालय पर भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रंका अनुमंडल अध्यक्ष मुकेश साह ने की. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जनता का किसी भी कार्यालय में कोई काम बिना पैसे के नहीं हो पा रहा है. पार्टी की केंद्रीय सचिव चंपा देवी ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है और सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. पार्टी के जिला प्रधान सचिव त्रिपुरारी सिंह ने कहा की सूबे के पेयजल व स्वच्छता मंत्री गढ़वा जिले सहित पूरे राज्य को पानी उपलब्ध कराने में असफल रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विकास कुमार ने किया. बीडीओ को मांगपत्र सौंपा : कार्यक्रम के बाद रंका प्रखंड कमेटी ने बीडीओ को प्रखंड कार्यालय में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें मुख्य रूप से जमीन के दाखिल खारिज का अविलंब निष्पादन करने, अबुआ आवास में पारदर्शिता लाने एवं निर्धन परिवार को इसका समुचित लाभ देने, मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी का यथाशीघ्र भुगतान करने, छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय एवं सभी तरह के प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने व गरीब छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न करने सहित अन्य मांग शामिल है. उपस्थित लोग : मौके पर कृष्णा राम, रामाधार ठाकुर, प्रतिमा देवी, अनुज रवि, हबीब अंसारी आदम, शहादत खान, बिरेंद्र राज गुप्ता, अनिल भुईयां, रोहित कुमार चौधरी, नवल कुमार, राकेश कुमार, नीरा देवी, सुजनती देवी, संगीता देवी, एतवरिया देवी व कुसुम देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें