Loading election data...

क्लास में पर्याप्त बेंच नहीं, विद्यार्थियों का हंगामा व नारेबाजी

क्लास में पर्याप्त बेंच नहीं, विद्यार्थियों का हंगामा व नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:20 PM

प्लस टू उच्च विद्यालय, भवनाथपुर में बुधवार को नौंवी कक्षा के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य कक्षा में हंगामा किया व नारेबाजी की. इस कारण कुछ देर के लिए विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. विद्यार्थी बैठने की जगह कम होने से आक्रोशित थे. उनका आरोप है कि कक्षा में छात्रों की संख्या के मुकाबले कम बेंच हैं. इससे कई छात्र बैठने की जगह नहीं मिलने के कारण घर वापस लौट जाते हैं. कक्षा का ब्लैक बोर्ड भी खराब है. साथ ही कक्षा की छत से पानी टंकी का पानी रिसकर टपकता रहता है. छात्रों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद 50-60 की संख्या में आक्रोशित छात्रों ने हमारी मांगे पूरी करो का नारे लगाते हुए प्राचार्य कक्ष के समक्ष हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही प्राचार्य अंकित त्रिवेदी और बीपीओ रविन्द्र मेहता ने छात्रों को कक्षा में ले जाकर समझाया. इसके बाद छात्र शांत हुए. 625 छात्रों के लिए मात्र 56 बेंच : उल्लेखनीय है विद्यालय में जगह के अभाव में कक्षा नौवीं एवं दसवीं का संचालन बगल में बने पुस्तकालय भवन में होता है. दोनों कक्षाओं में 625 छात्र नामांकित है. जबकि इनके बैठने के लिए मात्र 56 बेंच ही उपलब्ध है. बेंच के अभाव में छात्र बैठ नहीं पाते है और विद्यालय आकर भी बिना पढ़ाई किये घर वापस लौट जाते हैं. विभाग को लिखने के बाद भी नहीं मिला बेंच : प्राचार्य प्राचार्य अंकित त्रिवेदी ने बताया कि हम आज छुट्टी में आवश्यक कार्य से नगर उंटारी गये थे. छात्रों के हंगामा की सूचना मिलने पर वह विद्यालय पहुंचे व मामला शांत कराया. उन्होंने कहा कि बेंच का अभाव है. इस कारण बैठने की समस्या है. इसको लेकर विभाग को कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला है. छात्रों को समझाया गया है : बीपीओ इस संबंध में बीपीओ रविंद्र मेहता ने बताया कि छात्रों द्वारा विद्यालय में नारेबाजी करने की सूचना पर वह वहां गये थे. समझा बुझाकर छात्रों को शांत कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version