कांडी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

कांडी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:11 PM

कांडी. कांडी प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय के विरुद्ध शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. शनिवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय के विरुद्ध बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. नोटिस पर पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, उषा देवी, अमरजीत ठाकुर, योगेंद्र बैठा, मनोज कुमार पासवान एवं फूलती देवी के हस्ताक्षर हैं. जबकि इनके प्रस्तावक खुटहेरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा बने हैं. इस संबंध में कांडी बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को गढ़वा एसडीओ के पास अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. इस नोटिस पर विचार करते हुए एसडीओ के द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी. आगे क्या होगा : अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए एक तारीख निर्धारित कर कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायत समिति सदस्यों को गढ़वा बुला सकते हैं. विदित हो कि कांडी प्रखंड के 11 पंचायतों को मिलाकर कुल 21 पंचायत समिति सदस्य हैं. उनकी लड़ाई विधायक से है : सत्येंद्र कुमार पांडेय इस संबंध में प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उनकी लड़ाई पंचायत समिति सदस्यों से नहीं, बल्कि स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से है. उन्होंने आरोप लगाय कि पंचायत समिति सदस्यों को अपने पास बुलाकर विधायक ने अपनी गाड़ी से कांडी भेजा है एवं उन्हीं की गाड़ी से आवेदन देने के बाद सभी सदस्य वापस लौटे हैं. वह इस मामले में विधायक से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. आरोप झूठा है : नरेश प्रसाद सिंह इस संबंध में विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रमुख की सारी बातें मनगढ़ंत एवं निराधार हैं. उनको इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने सरासर झूठा आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version