सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में महिला के साथ नर्स ने की मारपीट
सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में महिला के साथ नर्स ने की मारपीट
गढ़वा. सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में एक नर्स पर वहां भर्ती महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है. जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की एवं प्रसूता के साथ मारपीट करने वाली नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके आलोक में सदर अस्पताल प्रबंधन ने नर्स का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए उसके मूल पदस्थापन वाले अस्पताल में भेजने के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. बताया गया कि पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी गांव निवासी दीपक चंद्रवंशी की पत्नी आरती कुमारी को गत 17 जनवरी की देर रात प्रसव के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं 18 जनवरी की सुबह करीब सात बजे महिला का प्रसव कराया गया. आरोप है कि इस दौरान प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को लेबर वार्ड में तैनात नर्स ने कनपटी में थप्पड़ जड़ दिया था. इससे महिला के कनपटी में जख्म के निशान बन गये. महिला के प्रसव के बाद नवजात शिशु की हालत नाजुक होने के कारण परिजन प्रसुता को गढ़वा के एक निजी अस्पताल में ले गये थे. वहां भी सुधार नहीं होने पर नवजात शिशु का रांची के एक निजी अस्पताल में ले गये. जांच के लिए अस्पताल आयी जिप अध्यक्ष ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उन्हें वाट्सएप पर इसकी जानकारी दी. लेकिन व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण वे तुरंत सदर अस्पताल नहीं पहुंच सकी. मंगलवार को उन्होंने लेबर वार्ड में जाकर पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान पीड़ित महिला तो वहां नहीं मिली, लेकिन लेबर वार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर से उन्होंने पीड़िता एवं उसके परिजन से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन एवं सिविल सर्जन पूरी तरह दोषी हैं. यदि हमेशा निरीक्षण होता रहेगा, तो ऐसी घटनाएं घटित नहीं होंगी और मरीजों का समुचित इलाज भी होता रहेगा. उन्होंने कहा कि दोषी नर्स को प्रतिनियोजन रद्द कर सदर अस्पताल से भेजने के उन्होंने निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि जितनी एएनएम यहां प्रतिनियुक्ति पर हैं, सभी की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के लिए सिविल सर्जन को कहा गया है. यदि वह इसपर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो रांची के उच्च पदाधिकारी को वे पत्र लिखेंगी. महिला को किसी ने थप्पड़ नहीं मारा : एएनएम इधर इस घटना के संबंध में ड्यूटी में उपस्थित नर्स नैन कुमारी ने बताया कि प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने दांत से उसका हाथ पकड़ लिया था. उसने हाथ छुड़ाने के प्रयास किया, तो महिला का सिर बेड से टकरा गया. इस कारण उसे चोट आयी है. उसके साथ मारपीट नहीं हुई है. प्रसव के दौरान उसके परिजन वहां खड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है