Loading election data...

ओबीसी एकता अधिकार मंच ने का विधानसभा स्तरीय जागरूकता महासम्मेलन

ओबीसी एकता अधिकार मंच ने का विधानसभा स्तरीय जागरूकता महासम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:40 PM

ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश ने सोमवार को गढ़वा-रंका विधानसभा स्तरीय जागरूकता महासम्मेलन का आयोजन टाउन हॉल के सभागार में किया. इसका उदघाटन केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्रदेव प्रसाद व अन्य अतिथियों ने किया. इसके बाद कंद्रीय अध्यक्ष को बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया. ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा की नौकरी, शिक्षा, मेडिकल व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ओबीसी के लिए 52 प्रतिशत सीट आरक्षित करना पड़ेगा. इस संकल्प के साथ हमलोगो ने हुंकार भरने का काम किया है. सभी दल व जाति तथा ओबीसी परिवार के लोगों ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आने वाले पीढ़ी के लिए है. इसलिए इस लड़ाई को देश स्तर पर ले जाना होगा. उन्होंने कहा कि वह निवेदन करने आये हैं कि आपको घर-घर में ब्रह्मदेव प्रसाद बनकर इस लड़ाई के अभियान में साथ देना होगा तभी यह लड़ाई सफल होगी. खास बात यह है की आप किस पार्टी में रहेंगे, किस दल में रहेंगे, हम यह बताने नहीं आये हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि निवेदन करने आये हैं कि जहां बात ओबीसी की आये, तो आप दो कदम आगे बढ़कर इस झंडे को जरूर लगायें. अपना संवैधानिक अधिकार पाने के लिए गांव में, बस्ती में, चौपाल में व चौक-चौराहे पर नौजवानों को सभा करना होगा. तभी यह आंदोलन सफल होगा. मंच का संचालन इश्तियाक राजा ने किया

मौके पर उपस्थित लोग : कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, मंच के केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी, केंद्रीय सदस्य डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, डॉ पतंजलि केशरी, गुप्तेश्वर ठाकुर, पूर्व डीआइजी संजय रंजन सिंह, चंपा देवी, बरूण बिहारी यादव, रविन्द्र नाथ ठाकुर, आनंद विश्वकर्मा, अब्दुल मन्नान, शिव चौधरी, सोनू यादव, वीरेंद्र चंद्रवंशी, अजय चौधरी, कुंदन चंद्रवंशी, अख्तर अंसारी, संतोष प्रसाद, राजेश साव, हिमालय कुमार व अमर कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version