ओबीसी मोर्चा ने जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी
ओबीसी मोर्चा ने जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी
अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद ने शोषित समाज के अधिकारों, सामाजिक समता की लड़ाई लड़ने व वंचित वर्गों में उनके आंदोलन को गति पकड़ाने का काम किया था. इसका परिणाम है कि आज पिछड़े जमात के नेता राजनीतिक क्षितिज के शिखर पर हैं. उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम कुमार ने कही. मोरचा ने गुरुवार को रंका रोड महुलिया मोड़ के पास शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी. युवा अध्यक्ष श्रीगुप्ता ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने कहा था कि हम एक ऐसे संगठन की नींव रख रहे हैं, जिसकी पहली पीढ़ी मारी जायेगी, दूसरी पीढ़ी जल जायेगी और अंत तक तीसरी पीढ़ी राज करेगी. मौके पर यादव महासभा के युवा जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि सरकार को राज्य में जाति जनगणना करानी चाहिए तथा इसी अनुपात में ओबीसी कोअधिकार मिलना चाहिए. कमल कुशवाहा ने कहा कि ओबीसी की आबादी 60 प्रतिशत है जबकि आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत मिल रहा है. उपस्थित लोग : इस अवसर पर युवा नेता सोनू कुमार, कमल कुशवाहा, संतोष निषाद, चंदन पाल, राजू कुमार, ओमप्रकाश पाल, हरिओम यादव, सूरज ठाकुर, मनोज पाल, कन्हाई शर्मा, प्रिंस ठाकुर, मोहन राम व विशाल पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है