17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जिलों में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित हो

सभी जिलों में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित हो

ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष बह्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड पहुंचा. यहां ओबीसी न्याय रथ यात्रा का स्वागत किया गया. मौके पर गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि झारखंड के रांची, लातेहार, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा व साहेबगंज जिलों में जिला स्तरीय नौकरियों में ओबीसी का नियोजन शून्य है. यहां झारखंड के अन्य जिलों की तरह ओबीसी समाज का आरक्षण सुनिश्चित किया जाये. पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि एकता अधिकार सह न्याय रथ यात्रा के माध्यम से यह मंच मांग करता है कि ओबीसी परिवार के छात्र-छात्राओं को मुक्त शिक्षा, युवाओं को रोजगार भत्ता, व्यवसायियों को लूट-हत्या से सुरक्षा, किसानों की लूटी गयी जमीन की वापसी तथा जमीन संबंधी विवादों का निपटारा सुनिश्चित किया जाये. नारद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा विधानसभा एवं मंत्रिमंडल से जातीय जनगणना कराने का पारित प्रस्ताव को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाये तथा जाति आधारित जनगणना पूर्ण कराकर जनसंख्या के अनुपात में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के पुरुष एवं महिलाओं को राजनैतिक, शैक्षणिक एवं नौकरियों में हिस्सेदारी एवं भागीदारी दी जाये तथा सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रिपोर्ट जारी किया जाये. मौके पर पिंटू यादव, अमर प्रसाद, मंतोष ठाकुर व पंकज कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें