12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला का उद्देश्य सीखना और सीखाना

कार्यशाला का उद्देश्य सीखना और सीखाना

स्थानीय जीएन कॉन्वेंट प्लस टू स्कूल में सीबीएसइ गाइड लाइन के आलोक में इन हाउस टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का दूसरा चरण संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन केशरी सचिव सुषमा केशरी तथा उप-प्राचार्य बसंत ठाकुर ने की. निदेशक ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को ऐसी तकनीक और आधुनिक शिक्षा रणनीतियों से लैस करता है, जो उन्हें अपने छात्रों से बेहतर तरीके से जुड़ने उन्हें प्रबंधित करने और उन्हें पढ़ाने में मदद करती है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी छात्र सीख रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं. शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जब सही तरीके से और सही विषय वस्तु के साथ संचालित होता है, तो इससे शिक्षक इस हद तक प्रशिक्षित होते हैं कि वे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि इसके बाहर भी छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. कार्यशाला का मुख्य विषय स्ट्रेस मैनेजमेंट रहा. कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में शिक्षक अभिषेक पांडेय पीजीटी एवं संतोष प्रसाद पीआरटी ने प्रभावशाली तरीके से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. बीच-बीच में बोझिल स्थिति को खेल के माध्यम से हल्का किया गया. वहीं शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. इससे पहले सबका स्वागत उप प्राचार्य बसंत ठाकुर ने किया. वहीं मंच का संचालन खुर्शीद आलम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र गुप्ता ने किया. उपस्थित लोग : कार्यशाला में शिक्षक मुकेश कुमार भारती, वीरेंद्र साह, सुनीता कुमारी, रिया सिंह, शिवानी कुमारी, रिजवाना शाहीन, सीमा श्रीवास्तव तथा प्रोजेक्टर मैनेजमेंट श्रेया आनंद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें