रोजगार मेला में 63 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर

रोजगार मेला में 63 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:45 PM

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय गढ़वा ने दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया. इसमें एलआइसी, सोडेक्स इंडिया प्रा लिमिटेड, वनांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट, किस्मती कॉलेज, जेआइएस फाउंडेशन सहित 16 निजी क्षेत्र के नियोजकों ने 1600 रिक्तियों के साथ हिस्सा लिया. टाउन हॉल गढ़वा में आयोजित इस मेले में 600 से अधिक युवा पहुंचे थे. इसमें से नियोजकों की ओर से 188 युवक-युवतियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया. इनमें से कंप्यूटर आपरेटर, गार्ड, कुक, प्लंबर, काउंसेलर, सीएनसी ऑपरेटर जैसे पदों के लिए कुल 63 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री मिथिलेश ठाकुर, उपायुक्त शेखर जमुआर एवं जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार ने किया. अतिथियों की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया. मौके पर सुधेश मेहता, हिमांशु सिंह, प्रकाश पांडेय, नवनीत कुमार, काजू कुमार व बीरेंद्र मांझी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version