कमलापुरी समाज के पदाधिकारी चुने गये, श्रवण प्रसाद बने अध्यक्ष
कमलापुरी समाज के पदाधिकारी चुने गये, श्रवण प्रसाद बने अध्यक्ष
अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज की बैठक रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में हुई. बैठक में समाज के सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने को लेकर नयी कमेटी का गठन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजमणि प्रसाद कमलापुरी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपसंयोजक काशी प्रसाद, धीरज कमलापुरी व रमेश कमलापुरी शामिल थे. बैठक में कमलापुरी वैश्य समाज के रमकंडा अध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी को निर्विरोध मनोनीत किया गया. जबकि सचिव उपेन्द्र कमलापुरी को, कोषाध्यक्ष उमाशंकर कमलापुरी को, उपाध्यक्ष अर्जुन कमलापुरी एवं महामंत्री चंदन कमलापुरी व मीडिया प्रभारी राहुल कमलापुरी को बनाया गया. इसके अलावा 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजमणि प्रसाद ने फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
ईमानदारी पूर्वक कार्य करूंगा : मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि वह ईमानदारी पूर्वक समाज के सभी तबके के लोगों के साथ मिलकर उनके हित का ख्याल रखते हुए अपने कार्य का निर्वाह करेंगे. मौके पर समाज के अशोक प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, सतेन्द्र प्रसाद, बिनोद प्रसाद, मुन्नी प्रसाद व गणेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है