-
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डंडा में लगाया जनता दरबार, कहा
-
जनता दरबार में ग्रामीणों ने समस्याओं की लगायी झड़ी
डंडा : झारखंड सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक मिथिलेश ठाकुर ने शनिवार को डंडा प्रखंड में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार की शुरुआत मंत्री श्री ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसमें प्रखंड के सभी छोटे-बड़े अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. आज के जनता दरबार में सभी तीनों पंचायत की जनता ने बारी-बारी से मंत्री के समक्ष क्षेत्र की जन समस्याओं को रखा. इस दौरान डंडा पंचायत के सुरेश देव चौधरी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में वर्ष 2010 से पशु अस्पताल बनकर तैयार है.
परंतु पशु चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने की वजह से प्रखंडवासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. पशु पालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए गढ़वा जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. जबकि सुदेश्वर महतो ने प्रखंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है.
कोई भी छोटी-बड़ी योजना बिना रिश्वत के पास नहीं होती है. इस पर मंत्री श्री ठाकुर ने प्रखंड के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पुरानी परंपरा को बंद करने को कहा. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जायेगा. जनता दरबार में बिगनी कुंवर ने कहा कि उसका घर गिर गया है. रहने के लिए कोई आश्रय नहीं है. इस पर मंत्री ने बीडीओ को उन्हें अविलंब आंबेडकर आवास दिलाने का निर्देश दिया.
ग्रामीण नंदू राम ने कहा कि तीन साल के बाद डंडा प्रखंड में मनरेगा का काम शुरू हुआ है, परंतु मजदूरी सिर्फ 194 रुपये है. इस मजदूरी को बढ़ाने की जरूरत है. मंत्री ने उन्हें कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की है. इसी तरह भीखही पंचायत के प्रेम चौधरी ने प्रखंड में उप स्वास्थ केंद्र प्रारंभ करने की मांग किया तथा पंचायत स्तर पर एंबुलेंस सेवा बहाल करने की बात कही. रमेश चौधरी ने प्रखंड में बिजली की समस्या बतायी तथा जरूरतमंद को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
ग्रामीण सूर्यदेव चौधरी ने छप्परदगा पंचायत में बने उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की जांच की मांग किया. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कई समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन कराया. वहीं शेष समस्याओं को प्रक्रियात्मक रूप से समाधान करने के लिए अंकित कराया. मंत्री श्री ठाकुर ने अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठ कर जनता के लिए काम करने की अपील किया. इसके बावजूद भी जो कर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आयेंगे, उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर सप्ताह भर के अंदर कार्रवाई की जायेगी.