14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार में लिप्त हैं अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि : गिरिनाथ

भ्रष्टाचार में लिप्त हैं अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि : गिरिनाथ

पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा के तहत मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर जनता से मिले और उनकी समस्या सुनी. उन्होंने हासनदाग में जनता को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर आरोप लगाये. कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उनके वाहन से लेकर निजी खर्च तक वहन कर रहा है. मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. प्रति ट्रैक्टर बालू की ढुलाई में तीन से चार हजार रु की वसूली की जा रही है. ऐसे भ्रष्ट्र लोगों को जनता आनेवाले दिनों में सबक सिखायेगी. श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लागू सभी योजनाएं अधिकारियों के भ्रष्ट रवैया के कारण आम जनमानस तक नहीं पहुंच पा रही है. अबुआ आवास योजना में में प्रत्येक लाभुकों से तीन-तीन हजार रु वसूले जा रहे हैं. जनप्रतिनिधि मौन होकर अपने हिस्से का कमीशन प्राप्त कर आराम फरमा रहे हैं. ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर जनप्रतिनिधि का मौन होना सारे मुद्दों में संलिप्तता दर्शाता है. उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में सही जनप्रतिनिधि का चयन कर अपने समस्याओं से निजात पायें.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर सुनील चंद्रवंशी, शिवनाथ चौधरी, अवध सिंह, प्रभाकर, सरयू चौधरी, हरिवंश राम, नरेश चौधरी, बुद्दू चौधरी, राजेंद्र चौधरी, शिवमंगल चौधरी, रमेश चौधरी, अर्जुन चौधरी, सुनीता देवी, सोनी देवी व रजनी देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें