समाहरणालय परिसर में अधिकारियों ने किया पौधारोपण
समाहरणालय परिसर में अधिकारियों ने किया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को समाहरणालय परिसर में शेखर जमुआर सहित सभी पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया. इसमें मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के विशेष सचिव राजीव रंजन, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा व जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद शामिल थे. सभी पदाधिकारियों द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. इस अवसर पर उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि सभी लोग पौधारोपण करें. पर्यावरण बचाने के लिए यह आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पूरे विश्व में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए वर्ष 1972 में की थी. इसे पांच जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था. पांच जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था. इसके बाद से हर वर्ष पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. उन्होंने लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने की भी अपील की. ताकि गढ़वा जिला को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा भरा बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है