12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच महीन से नहीं मिला वृद्धा पेंशन, बुजुर्ग परेशान

पांच महीन से नहीं मिला वृद्धा पेंशन, बुजुर्ग परेशान

डंडई प्रखंड क्षेत्र में वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिली है. इस कारण बुजुर्ग लाभुक काफी चिंतित हैं. गुरुवार को कई लाभुक पेंशन की राशि जांच कराते देखे गये. खाते में पैसा नहीं आने से नाराज वृद्धा पेंशन धारक बचिया देवी, मंगरी देवी, बिगन कोरबा व बिहारी ठाकुर सहित अन्य ने बताया कि पिछले कई महीने से वृद्धा पेंशन की राशि उनके खाते में नहीं भेजी गयी है. इस कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विगन कोरवा ने बताया कि दवा सहित राशन सामग्री लेने में वह असमर्थ हैं. अभी मौसम बदल रहा है और तबीयत खराब हो रही है. साग-सब्जी तथा दवा कराने के लिए पैसे नहीं है. पिछले कई महीने से पेंशन की राशि नहीं मिलने से उन्हें अपनी जीविका चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि खाते में राशि आयी कि नहीं, इसे चेक कराने के लिए करीब चार किलोमीटर दूर से महीने में चार-पांच बार बैंक का चक्कर काट रहे हैं. पेंशन धारकों ने न मांग की है कि यथाशीघ्र उनके खाते में पेंशन की राशि स्थानांतरित करायी जाये.

वरीय अधिकारी को सूचना देंगे : मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने बताया कि हमारे पास भी कई बृद्ध इस तरह की समस्या लेकर लगातार आ रहे हैं. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी. कई बार दो-चार महीने का पेंशन राशि जोड़कर खाते में आती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें