14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, सड़क जाम

बिजली तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, सड़क जाम

प्रखंड मुख्यालय सगमा में सोमवार की सुबह गिरे हुए बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नगरउंटारी-धुरकी मार्ग जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीण इस मामले में कार्रवाई तथा मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस कारण सुबह करीब छह से 10 बजे तक सड़क जाम रही. करीब चार घंटे के बाद विद्युत सहायक अभियंता के आश्वासन पर जाम हटाया गया. बताया गया कि सगमा गांव निवासी बाबूलाल प्रजापति अहले सुबह अपने घर से करीब 25 मीटर दूर खेत की मेड़ बांधने निकले थे. वहां खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. बाबूलाल इससे अनजान बिजली तार की चपेट में आ गये. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बिजली की तार की चपेट में आने की सूचना पाते ही बाबूलाल के घरवाले घटना स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने बाबूलाल को बिजली के तार में बुरी तरह लिपटा हुआ पाया. परिजनों ने किसी तरह से तार हटाकर बाबूलाल को अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. इसकी खबर गांव में फैलते ही गांव के लोग काफी संख्या में नगरउंटारी-धुरकी मुख्य पथ पर पहुंच गये और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. आश्वासन के बाद हटा जाम : सूचना पाकर पहुंचे पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार और बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया और लगभग 10 बजे जाम हटाया गया. मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता ने मृतक के आश्रित को 10 हजार रु तत्काल देने के अलावा पांच लाख रु मुआवजा देने का लिखित रूप से आश्वासन दिया. इसके बाद धुरकी पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया. जाम कर रहे लोग बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. वह मुआवजा के साथ मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग भी कर रहे थे. उपस्थित लोग : इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, सगमा मुखिया तेजलाल राम, पूर्व मुखिया नारायण दास यादव, उप प्रमुख अर्जुन पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा, प्रकाश प्रताप देव, ललन उरांव, सखीचंद प्रजापति व मुख्तार आलम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें